आप पंजाब के बच्चों पर NSA लगवाना चाहते हैं, पंजाब को जलाना चाहते हैं : सुरेंद्र राजपूत

  • 3 years ago
आंदोलन के बहाने 'सिस्टम' क्यों हाईजैक? आंदोलन की आड़ में 'अर्थतंत्र' को नुकसान क्यों? विरोध के नाम पर हुड़दंग, पंजाब में करोड़ों फोन ठप्प, इन मुद्दों पर कांग्रेस प्रवक्‍ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, पंजाब में टावर तोड़ने की हरकत पर तो उपभोक्ता और किसान दोनों ही नुकसान उठा रहे हैं तो केंद्र सरकार क्या कर रही है. सरकार कह रही है कि किसानों को विपक्ष ने भड़का दिया है. तो ऐसे ही कुछ कॉर्पोरेट घरानों के बहकावे में लोगों ने वहां पर टॉवर तोड़ दिये हैं. सरकार उन पर कार्रवाई करे. आप पंजाब के बच्चों पर NSA लगवाना चाहते हैं. आप पंजाब को जलाना चाहते हैं.#मोबाइल_टावर_को_नुकसान_क्यों? #DeshKiBahas