लगातार हो रही बारिश से फसलों को होगा फायदा

  • 3 years ago
लगातार हो रही बारिश से फसलों को होगा फायदा
#lagatarho rahi fasi #Faslo ko hoga fayada
बिजनौर।पहाड़ो पर लगातार हो रही बर्फबारी से जहाँ निचले मैदानी इलाकों में ठिठुरन के साथ ठंड बढ़ गई है। तो वही रही सही कसर सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बेतहाशा बढ़ गई है।फसलों को भले ही बारिश से फायदा होता नजर आ रहा है। लेकिन जानवरो से लेकर इंसान तक ठंड के मारे अपने घरों में कैद होने को मजबूर है।आज सुबह से जनपद बिजनौर में हो रही लगातार बारिश से जहाँ ठंड काफी बढ़ गई है।वही इस ठंड से मजदूर को काफी दिक्कत हो रही है।