IND vs AUS Test Match : Umesh Yadav की जगह Natarajan Team India में, ऐलान हुआ | NN Sports

  • 3 years ago
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच हो चुके हैं. अभी दो मैच बचे हुए हैं. इस बीच पता चला है कि घायल होकर सीरीज से बाहर हो चुके उमेश यादव की जगह नटराजन (Natarajan) को टीम में शामिल किया गया है. यानी अब नटराजन टेस्ट में भी डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. इसी सीरीज में नटराजन ने अपना वन डे डेब्यू भी किया था. हालांकि अभी भारतीय टीम (Indian Team) की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन पूरी संभावना है कि अगले टेस्ट में नटराजन ही खेलते हुए नजर आएंगे.
#UmeshYadav #Natarajan #NNSports