नहर में उतराता मिला अज्ञात शव, मचा हड़कंप

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी।मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनाहिया के पास बड़ी नहर में एक अधेड़ का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस जिला मुख्यालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी ने बताया कि जमुनहिया के पास बड़ी नहर में एक शव उतराता हुआ ग्रामीणों द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दी गयी। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान न हो पाने के कारण पंचनामा भरकर उसे मर्चरी हाउस लखीमपुर भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला कहीं दूसरी जगह का लग रहा है,इसके लिए नहर से जुड़े थाने नीमगांव,गोला हैदराबाद आदि पुलिस स्टेशनों को भी शव के बारे में अवगत कराकर जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है।