New Year Weather: नए साल पर घूमने का है प्लान तो जानें कैसा रहेगा मौसम ? । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Brace for a cold and chilly New Year celebrations this year as the India Meteorological Department (IMD) has predicted night temperatures to fall by 3-5 degrees Celsius in the northern parts of the country from December 29-31. "there will be fall in minimum temperatures by 3-5 degrees Celsius (likely) over northwest India during the next 3 days (29th-31st December)," the IMD said. There will be a slight rise in the temperature by 2-3 degrees Celsius thereafter.

नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड के बीच होगा। सभी जगहों पर पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं। हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बेहिसाब बर्फबारी हो रही है. कई इलाकों में पारा माइनस में कई डिग्री तक नीचे चला गया है. पहाड़ों की रानी मसूरी, शिमला और मनाली घूमने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इन सभी जगहों पर पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं। वहीं नैनीताल में भी मौसम ने करवट ली है और नए साल पर यहां भी बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है।

#weatherforecast #newyear2021 #kashmirweather

Category

🗞
News

Recommended