Srinagar Encounter: Terrorist और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकियों के शव बरामद | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The encounter between militants and security forces has ended in Srinagar, Jammu and Kashmir. Security forces started operations on Tuesday night on the outskirts of Srinagar after the terrorists were hidden. On Wednesday, three dead bodies have been found from the place of encounter. If the security forces are to be believed, these three are terrorists and they are being identified right now.

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. श्रीनगर के बाहरी इलाके में मंगलवार देर रात आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिस के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. बुधवार को एनकाउंटर वाली जगह से तीन लाशें मिली हैं. सुरक्षाबलों की माने तो ये तीनों आतंकी हैं और अभी इनकी पहचान की जा रही है.

#Jammu-Kashmir #Encounter #Srinagar

Recommended