सपाईयों ने ट्रेनों को चालू कराने के लिए किया प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

  • 3 years ago
कन्नौज में आठ माह से बंद ट्रेनों को चालू करवाने को लेकर सपाइयों ने रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही रेलवे के निजीकरण का विरोध जताया। बाद में मंडल रेलवे प्रबंधक को संबोधित स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।

बताते चले कि सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुलिस-प्रशासन को चकमा देकर रेलवे स्टेशन पर इकट्ठे हुए। इसकी अगुवाई पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने की। उन्होंने कहा कि आठ माह से ट्रेनें बंद हैं। गरीब, मजदूर व आम आदमी को आने जाने में असुविधा हो रही है। सरकार वीआईपी व विशेष लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसमें गरीब व्यक्ति यात्रा नहीं कर सकते हैं। कोरोना का बहाना बना कर आम जनता को परेशान किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बसों में लोगों को सीटों के अतिरिक्त भरा जा रहा है। वहां कोरोना का कोई भय नहीं है। उन्होंने सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ट्रेनों का संचालन बंद कर प्राइवेट बसें चलाने की छूट दे दी गई है। इसमें यात्रियों से मनचाहा किराया वसूला जा रहा है। मजबूरी में लोगों को महंगे दामों पर यात्रा करनी पड़ रही है। उन्होंने रेलवे के निजीकरण का विरोध किया। कहा कि रेलवे का निजीकरण होने से यात्रा महंगी हो जाएगी।

सपाइयों ने आम जनता की समस्याओं को देखते हुए सवारी गाड़ियों को तुरंत चालू कराने की मांग की। इससे कि जनमानस को राहत मिल सके। बाद में उन्होंने मंडल रेलवे प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर राजीव कुमार को सौंपा। इस मौके पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, संजय दुबे, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, अनुराग सभासद, वीर पाल, भोले कुरैशी, पवन अवस्थी, अनिल वर्मा, नावेद, आरिफ, गुड्डू, रिशु यादव, मोहम्मद आलम, कौशर खां, बबलू यादव, संजय यादव, शोभित दुबे आदि मौजूद रहे।

Recommended