बेगमबाग में कानून व्यवस्था बनाने के लिए बाहर से बुलाई बटालियन

  • 3 years ago
उज्जैन: कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए* STF, QRF, DG रिज़र्व कंपनी, 25 व 24 बटालियन कंपनी 32 बटालियन कॉम्पैक्ट ग्रुप, लोकल सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस व नगर निगम की टीम मौजूद करदी हैं। यह कार्यवाई आगे फुटेज के आधर पर होने की संभावना है। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत बेगमबाग में सीमेंटेड रोड है, उसके एक साइड अवैध अतिक्रमण है जिसको आज तोड़ने की कार्यवाई की गई है। वही एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने भी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की असामाजिक तत्वों के खिलाफ ये कार्यवाई है। 

Recommended