Economy: 2028 में US को पछाड़कर China बनेगा महाशक्ति,India के बारे में ये है अनुमान | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The economy of Corona virus epidemic has affected not only India, but the entire world. But now there are signs of improvement in some countries. China’s economic situation has also improved. It is predicted that by 2028, China’s economy will overtake the US to become the world’s largest economy.

एक थिंक टैंक के अनुमान के मुताबिक 2028 तक चीन अमेरिका पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा. जबकि अमेरिका दूसरे नंबर पर आ जाएगा. पहले माना जा रहा था कि चीन 2033 तक इस मुकाम पर पहुंचेगा लेकिन कोविड-19 महामारी ने स्थिति को बदल दिया है। चीन तेजी से इस संकट से बाहर निकल गया जबकि अमेरिकी इकॉनमी अब भी संघर्ष कर रही है। यही वजह है कि चीन अनुमान से 5 साल पहले ही अमेरिका से आगे निकल जाएगा।

#GlobalEconomy #America #China #India