कंडोम का इस्तेमाल करने से पहले जरूर देखें ये वीडियो | Boldsky

  • 3 years ago
कंडोम क्या है और इसके बारे में विवाहित लोगों को जानना जरूरी है. कॉन्डोम बेहद पतली रबड़ का खोल है. इसका इस्तेमाल गर्भावस्था से बचने के लिए किया जाता है. महिला से संबंध स्थापित करने के दौरान पुरुष इसे अपने प्राइवेट पार्ट पर इस्तेमाल करना है, ताकि महिला के गर्भाशय में स्पर्म को जाने से रोका जा सके. ज्यादातर कॉन्डोम का निर्माण लेटेक्‍स से होता है. अगर इसका इस्तेमाल ठीक तरीके से हुआ है तो यह गर्भावस्था के रिस्क को 85 फीसदी से 98 फीसदी तक कम कर देता है.हालांकि, यह 100 प्रतिशत सेफ नहीं है. कुछ लोगों को लेटेक्स से अलर्जी होती है उनके लिए पॉ‍लीयुरथेन से बने कंडोम का इस्तेमाल बेहतर होता है. कॉन्डोम के इस्तेमाल से एसटीडी (सेक्सुली ट्रांसमिटेड डिसीज) होने का खतरा कम हो जाता है. इससे एचआईवी (HIV) पॉजिटिव जैसी खतरनाक बीमारियों का रिस्क भी काफी हद तक घट जाता है.

#Condom

Recommended