Ind vs Aus 2nd Test: Bumrah, Ashwin shines as Australia all out for 195 | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
India bowled out Australia for 195 on the first day of the of the 2nd Test in Melbourne. Jasprit Bumrah was the leading wicket-taker, returning with the figures of 4/56. Ravichandran Ashwin and debutant Mohammad Siraj were also among wickets. For Australia, Marnus Labuschagne top-scored with 48 on a pitch offering the bowlers both bounce and spin.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहै है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 72.3 ओवर 195 रन पर ढेर हो गई। । टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और टीम पहली पारी में महज 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम की।

#IndvsAus #2ndTest #JaspritBumrah