अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दलितों को भी आरक्षण मिलना चाहिए : प्रो. कपिल कुमार 

  • 3 years ago
AMU में जिन्ना से परहेज नहीं तो पीएम मोदी से क्यों ऐतराज? इस सवाल पर प्रोफेसर कपिल कुमार ने कहा, ये जिन्ना की विचारधारा नहीं है, यह एक मानसिकता है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दलितों को भी आरक्षण मिलना चाहिए. ये वो AMU है जिसमें किसी भी दलित को नियुक्‍त नहीं किया गया. किसी दलित छात्र को एडमिशन में आरक्षण नहीं दिया गया है.#PMModiInAMU #DeshKiBahas