दिल्ली जा रहे किसानों ने पुलिस को छकाया, निघासन से निकले, मैलानी में नहीं रोक सका प्रशासन

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी।दिल्ली में चल रहे आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने दिनभर खूब छकाया। कभी बैरीकेडिंग तोड़ दी, तो कही बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस किसानों को पलिया में रोकने में कामयाब हो पाई और उन्हें वहां रोक लिया गया। वहां उन्हें गुरुद्वारे में रोका गया, वहीं उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई। देर शाम यहां से किसान भीरा होते हुए मैलानी रवाना हुए, साथ में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी रहे। यहां खीरी और शाहजहांपुर पुलिस-प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की पर वे सफल नहीं हो सके और दिल्ली के लिए किसान रवाना हो गए।कृषि कानूनों के खिलाफ सुबह तिकुनियां के गुरुद्वारे में किसानों ने दिल्ली में चल रहे आंदोलन में शामिल होने की रणनीति बनाई। इसकी भनक जब प्रशासन को लगी तो उन्होंने गुरुनानक देव एकेडमी के पास बैरिकेडिंग कर किसानों को रोकने की कोशिश की। लेकिन, किसान बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ गए और पुलिस को चकमा देने के लिए उन्होंने अपना रूट बदल दिया।

Category

🗞
News

Recommended