मंत्री मोहसिन रजा ने ली मीटिंग, पूरे टाइम मास्क रहा नदारद

  • 3 years ago
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग किया। पूरे समय मंत्री के मुंह से मास्क नदारद रहा। इस पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो मंत्री ने जवाब में कहा कि अगर इसको लगाकर मैं बात करूंगा तो मेरे इस्क्पेशनस नहीं आएंगे इसलिए मैं इसको नीचे कर लेता हूं। मंत्री ने कहा कि मास्क दो गज की दूरी पर अगर आप हैं, और जहां पर भीड़ नही है अगर वहां पर नही लगाए हैं तो मुझे लगता है कि ऐसी कोई दिक्कत की बात नही है। लेकिन अगर हम आपके बीच में हैं, भीड़ में हैं तो गज की दूरी पर भी मास्क लगाना जरूरी है। इसलिए की मास्क आपकी और हम सबकी सुरक्षा के लिए है। लेकिन अगर हम आपसे बात कर रहे हैं और हमने नीचे कर लिया है तो मेरे लिप्सिन को भी आप देख रहे हैं मेरे शब्दों को भी आप सुन रहे हैं। मैं इसको बंद कर लूंगा तो शब्द तो आप सुनेगे लेकिन मेरे इस्क्पेशनस नही आएंगे इसलिए मैं इसको नीचे कर लेता हूं। ऐसी कोई बात नही है।

Recommended