पुरानी ज्वैलरी बेचने पर क्यों नहीं मिलती पूरी कीमत, जानिए पूरा गणित

  • 3 years ago
देश में सोने और चांदी की नई ज्वैलरी की खरीदारी आम बात है.वहीं कुछ लोग पुरानी ज्वैलरी को बेचकर या फिर कहिए एक्सचेंज कर नई ज्वैलरी भी बनवाते हैं. यही वजह है कि भारत में सोने की खपत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है लेकिन दिक्कत तब होती है जब आप ज्वैलर के पास अपने पुराने जेवर को लेकर जाते हैं.दरअसल ज्वैलर मौजूदा भाव के ऊपर कुछ फॉर्मूला लगाकर आपको पैसे दे देता है और आपको लगता है कि आपको कम पैसे मिल रहे हैं. आज की इस वीडियो में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि पुरानी ज्वैलरी की वापसी के समय सोने का भाव कैसे तय होता है
#Jewellery  #GoldSilverPriceToday  #GoldSiverJewellery  #BullionPriceToday  #NewsNationTV