VIDEO: बुजुर्ग को काले सांड ने सींगों से उठाकर पटका, राहगीरों के लिए बना रोड़ा

  • 3 years ago
गिर-सोमनाथ। गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले के कोडीनार शहर एक बैल का आतंक देखने को मिला। रास्ता क्रॉस करते एक बुजुर्ग को सांड ने सींगों पर उठा लिया और फिर उछालकर पटक दिया। इससे बुजुर्ग को गंभीर चोटें आईं। बुजुर्ग को वेरावल के अस्पताल ले जाया गया। सांड का हमला वहां लगे एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।