दोना-पत्तल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

  • 3 years ago
उज्जैन। मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में दोना-पत्तल कागज फैक्ट्री में देर रात आग लगने से दोना पत्तल कागज की फैक्ट्री जलकर खाक हो गई । आग लगने की सूचना मिलते ही एक के बाद एक 14 से ज्यादा फायर ब्रिगेड व 2 वाटरलारी आग को काबू पाने में जुट गई है। उद्योगपुरी में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। लेकिन नगर निगम की फायर ब्रिगेड फैक्ट्री के जलकर खाक होने के बाद ही पहुंच पाती है। पवासा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मीटर में शॉर्ट सर्किट से संभवत आग लगी है । जिससे फैक्ट्री में रखे दोना पत्तल कागज जलकर खाक हो गए है । आसपास में बनी फैक्ट्रियों को सेफ रखने के लिए फायर ब्रिगेड की दमकल लगातार आग बुझाने में लगी हुई है ।
 
 

Recommended