India vs Australia 1st Test : Prithvi Shaw unlikely to get chance in Boxing Day Test| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Prithvi Shaw scored 0, 19, 40 and 3 in the tour games while Gill made 43 and a 65 in the pink ball warm-up game. With that technique and mindset, the wait is not going to be too long for Gill. He could be the No. 4 batsman when Virat Kohli goes on paternity leave after the first Test. On top of that, Shaw has been taking the leg-spin a bit more seriously which adds to the utility factor. Australia’s pace spearhead Pat Cummins was once again in the scheme of things in India’s second innings in Adelaide, providing the much-required breakthrough. Pat Cummins claimed the wicket of Prithvi Shaw by disturbing his stumps in the fourth over of the game for four as Australia drew first blood.

पृथ्वी शॉ फ्लॉप हो गए. अब उम्मीद कम ही है कि अगले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम मौका देने वाली है. पृथ्वी शॉ दोनों पारियों में बोल्ड हुए. इससे पहले भी वो खराब फॉर्म में चल रहे थे. और संभावना भी कम थी कि उन्हें पहले मैच में मौका मिलेगा. पर कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट ने एक मौक़ा देना जरुरी समझा. मौका मिला भी. पर सभी को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रहे. अब शुभमन गिल को मौका मिलना तय है. पर सवाल है कि क्या पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल खेलेंगे. या फिर विराट कोहली की जगह. और अगर पृथ्वी शॉ की जगह केएल राहुल को मौका मिलता है. तो भारत की परेशानी भी खत्म. शुभमन गिल ने हाल ही में प्रैक्टिस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. एक पचास लगाया था. और चार पारियों में कुल 137 रन बनाए थे.

#PrithviShaw #INDvsAUS #Adelaide

Recommended