यूपी बिहार सीमा पर कर्मनाशा नदी के पुल पर बड़ा हादसा टला

  • 3 years ago
यूपी-बिहार बॉर्डर पर कर्मनाशा नदी पर बने स्टील के पुल पर उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया । जब एक अनियंत्रित ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नदी की तरफ झुक गई । घटना के बाद किसी तरह से ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई । उधर सूचना पर पहुंची नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया की टीम ने रेलिंग पर फंसे हुए ट्रक को क्रेन के जरिये बाहर निकाला ।
दरअसल यूपी बिहार बॉर्डर पर नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बना हुआ नेशनल हाइवे 2 का पक्का पुल 28 दिसम्बर 2019 को क्षतिग्रस्त हो गया था ।जिसके रिपेयरिंग का काम अभी भी चल रहा है । लेकिन यूपी बिहार बॉर्डर पर यातायात चालू रखने के लिए पुल के ठीक बगल से एक स्टील का अस्थाई पुल बनाया गया है । ताकि यातायात भी प्रभावित न हो । इसी पुल से होकर बिहार की तरफ से एक ट्रक आ रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल के किनारे फस गया । राहत की बात यह रही की ट्रक पुल की रेलिंग में फंस गया और नीचे नहीं गिरने पाया । जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया और ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की जान बाल-बाल बच गई ।

Recommended