Rajasthan: Bank Manager की कनपटी पर तानी Pistol और लूट ले गए 15 Lakh, देखिए Video | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A major robbery has been carried out in Tarnau village of Jaial police station area of ​​Nagaur district of Rajasthan. The incident took place in the morning when the staff including manager of rural Marudhar Bank of Tarnau came and started work. At the same time, three masked young men riding bikes entered the bank with weapons and took the hostage and other staff and customers in the bank, including the manager, in a bank room and took them hostage and the looters then kept about 15 lakh rupees kept in the bank. took away.

राजस्थान के नागौर जिले के जायल थाना इलाके के तरनाऊ गांव मे लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना सुबह उस वक्त की है जब तरनाऊ के ग्रामीण मरुधर बैंक में मैनेजर सहित स्टाफ ने आकर काम-काज शुरू ही किया था। उसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक हथियारों के साथ बैंक में घुसे और मैनेजर सहित बैंक में मौजूद अन्य स्टाफ और ग्राहकों को पिस्टल तानकर, बैंक के एक कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया और लूटेरों ने इसके बाद बैंक में रखे गए करीब 15 लाख रुपए ले गए।

#Rajasthan #BankRobbery #GrameenMarudharBank