विश्‍व शांति के लिए खतरा बनता जा रहा पाकिस्‍तान : अभय दुबे

  • 3 years ago
क्या बांग्लादेश के बाद अब बलूचिस्तान की बारी? इस सवाल पर कांग्रेस प्रवक्‍ता अभय दुबे ने कहा, करीब 29 सालों तक पाकिस्तान में संविधान था ही नहीं. इंदिरा गांधी ने अमेरिका को कहा था कि अगर पाक अपनी आदतों से बाज नहीं आएगा तो जवाबी कार्रवाई करेंगे. भारत ने अपना पड़ोसी बदलकर बांग्लादेश कर दिया है. पाकिस्तान विश्व के लिए खतरा बनता जा रहा है.#VictoryOnPakistan #DeshKiBahas

Recommended