सिंघु बॉर्डर पर ठहरे किसानों ने सोमवार को भी अपने विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) अलग-अलग तरीके से जारी रखे..... यहां पहुंचे एनआरआई व अन्य युवाओं ने बैनर हाथ में लेकर किसानों के पक्ष में मार्च निकाला.... तो वहीं ओडिशा से आए किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.... इस दोरान सरकार का विरोध करने का एक अनोखा तरिका निकाला ..... इस दौरान किसानो ने धरनास्थल पर अपना सिर मुंडवाकर विरोध जताया.... और साथ सरकार से नए कानून (Farm Laws) को वापस लेने की मांग की... #FarmLaws #KisanAndolan #FarmersProtest #किसानआंदोलन
Be the first to comment