Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/13/2020
वर्कशॉप मालिक का खेत में इस हाल में मिला शव, मचा हड़कंप
#workshop malik #ka khet me #is haal me mila shav
वर्कशाप मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव का गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्याकर शव फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने की चर्चाएं तेज है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बताते चले कि कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी के तेरामल्लू गांव निवासी अनुराग 32 वर्षीय ट्रैक्टर वर्कशाप चलाते थे। रविवार को गांव के बाहर युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी शिव प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक के चाचा अनिल किशोर कटियार ने अनुराग के ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा है कि अनुराग की पत्नी अज्ञात कारणों के चलते घर छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद से वह अपने मायके रह रही थी। उसके पिता को योगेंद्र कटियार भाई गिरधर व योगेंद्र ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Category

🗞
News

Recommended