राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

  • 3 years ago
अयोध्या। जिले के सिविल कोर्ट कंपाउंड फैजाबाद में जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत की। कोरोना काल के दौरान फरवरी 2020 के बाद दिसंबर 2020 में काफी अंतराल के बाद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने न्यायिक अधिकारियों के साथ सिविल कोर्ट कंपाउंड में लगाए गए बैंक शिविरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा बैंक कर्मियों से अधिक से अधिक संख्या में मामलों के निस्तारण पर जोर देने की बात कही कोविड-19 कोरोना संक्रमण के प्रभाव से निपटने के लिए सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था भी की गई थी जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने लोगों में अपने हाथों से मास्क का वितरण भी किया आयुर्वेद तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा आगंतुक फरियादियों की सेवा हेतु मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया जहां पर कई लोगों ने अपनी जांच निशुल्क करवा कर दवा आदि का लाभ लिया राष्ट्रीय लोक अदालत के मामले में जिला जज ज्ञानप्रकाश तिवारी ने लोगों का आह्वान किया कि वे सुलह समझौते से मुकदमे के बोझ से बचें।

Recommended