JEN Exam -सांसद डॉ. किरोड़ी लाल की चेतावनी

  • 4 years ago
सांसद डॉ. किरोड़ी लाल की चेतावनी
कहा, जेईएन पेपर रद्द करे सरकार
अन्यथा 14 दिसंबर को दिखाऊंगा युवाओं की ताकत
राजस्थान में पेपर लीक होने की परंपरा सी बन गई
कोई शक नहीं कि जेईएन परीक्षा का पेपर हुआ था आउट
फिर भी सरकार निरस्त नहीं कर रही परीक्षा
इससे बाकी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा हैं आशंकित
परीक्षा निरस्त करवाने के लिए करेंगे सरकार से वार्ता
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार जेईएन भर्ती परीक्षा रद्द करें अन्यथा वह 14 दिसंबर को सरकार को युवाओं की ताकत दिखाएंगे। उनका कहना था कि राजस्थान में पेपर लीक होने की परम्परा सी बन गई है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शकशुबहा नहीं है कि जेईएन परीक्षा का पेपर आउट हुआ था फिर भी सरकार इसे निरस्त नहीं कर रही है। इससे बाकी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यार्थी भी आशंकित हैं। अब वह सरकार ने इस परीक्षा को निरस्त करवाने और बाकी परीक्षाओं को पेपर आउट हुए बिना सम्पन्न करवाने के लिए सरकार से वार्ता करेंगे। प्रदेश के युवा बेरोजगार पेपर आउट होने, समय पर परीक्षाएं व साक्षात्कार नहीं होने और कोर्ट में भर्ती प्रक्रिया के अटकने से भारी आक्रोश में हैं। सरकार से वार्ता कर इनकी आशंकाओं से अवगत करवाया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से आंदोलनरत जेईएन भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यार्थी परीक्षा रद्द करने करवाए जाने की मांग कर रहे हैं। आज इसी मांग को लेकर वह सांसद किरोड़ी लाल मीणा के पास पहुंचे थे। जहां अभ्यार्थियों को सांसद मीणा को पूरे प्रकरण की जानकारी दी।