West Bengal: दिलीप घोष का बयान, बदलाव भी करेंगे 'बदला' भी लेंगे

  • 3 years ago
BJP के प्रमुख दिलीप घोष का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें वो बदले की बात कर रहे हैं. बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बदला होबे, बदलाव होबे. यानी हम बदलाव भी करेंगे और बदला भी लेंगे. आपको बता दें कि ये नारा ममता बनर्जी के पुराने नारे से मिलता जुलता है जिसमें उन्होंने बदला नहीं, बदलाव चाहिए की बात की थी. 

Recommended