AIMIM सांप्रदायिक पार्टी है और बीजेपी की बी टीम है : तहसीन पूनावाला

  • 4 years ago
हैदराबाद चुनाव में किसका चमका भाग्य? जीतकर भी कैसे 'हार' गए ओवैसी-KCR? इन सवालों के जवाब में राजनीतिक विश्‍लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा, तेलंगाना में गांधी परिवार के प्रति बहुत सहानभूति है. राहुल गांधी जब कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो उन्होंने कई राज्यों में चुनाव जिताया था. AIMIM सांप्रदायिक पार्टी है और बीजेपी की बी टीम है. AIMIM ने हिंदुओं के देवी-देवताओं का अपमान किया.#हैदराबाद_या_भाग्यनगर #DeshKiBahas