जब अपनों ने साथ छोड़ा तो मोदी सरकार की योजनाओं ने सहारा दिया. बता दें यूपी के मैनपुरी 80 साल की बिट्टन देवी ने अपनी जमीन पीएम नरेंद्र मोदी के नाम करने की इच्छा जताई है. किशनी थाना क्षेत्र के चितायन गांव की बिट्टन देवी तहसील पहुंचीं और वकील से ख्वाहिश के बारे में बताया. परिवार में किसी ने बिट्टन देवी का इस उम्र में ख्याल नहीं रखा. जिसके बाद उन्हें मोदी सरकार की योजनाओं का सहारा मिला. और अब वह अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन पीएम के नाम करना चाहती हैं। वकील कहते हैं कि परिवार के लोग उनका ठीक से ख्याल नहीं रखते हैं।
#Uttarpradesh #Mainpurinews #Bittandevi #PMnarendramodi
#Uttarpradesh #Mainpurinews #Bittandevi #PMnarendramodi
Category
🗞
News