Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
लखीमपुर खीरी: साधन सहकारी समिति मुगलीपुर ब्लाक बेहजम मे वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन समिति अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी व सचिव नैमिष शुक्ला द्वारा किया गया। बैठक में अध्यक्ष रवि तिवारी ने समिति द्वारा कृषकों के हित किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को लोगों के समक्ष रखा।बताया कि डीएपी का मूल्य बढने के बावजूद पुराने स्टाक की आज भी 1100 रुपये में ही दी जा रही है।बैठक में मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को सहकारिता से सीधे जोडऩे का काम किया है।सरकार ने खाद की किल्लत को दूर किया व किसान हितों के लिए पूरी तरह प्रयसरत है।बैठक को किसान नेता श्यामू शुक्ला ने भी सम्बोधित किया।बैठक में संजय दिक्षित, संतोष कुमारी, अनिल वर्मा ब्लॉक प्रमुख बेहजम सहित क्षेत्र के किसान सम्मिलित रहे।

Category

🗞
News

Recommended