किसान के आंदोलन से देश की सुरक्षा को खतरा कैसे? केंद्र Vs किसान में कहां फंस गया पेंच? इन सवालों पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, हम तो एक बात जानते हैं कि किसान की इस वक्त की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. किसान हमसे असंतुष्ट थे तभी हमारी सरकार गई और अब मौजूदा सरकार का धर्म है कि उसे किसी भी तरीके से संतुष्ट करे. हमारी शिकायत ये है कि हम जो काम किसानों के लिए भूमि अधिग्रहण बिल का काम अधूरा छोड़कर गए, उसे पूरा करना चाहिए.#FarmersTalkWithGovt #DeshKiBahas
Category
🗞
News