Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/3/2020
उत्तर प्रदेश के अमेठी में जगदीशपुर में 740 एकड़ के बड़े भू-भाग बने मालविका स्टील प्लांट को खरीदने वाली सेल ने दो माह पूर्व पुराने प्लांट व मशीनों को 61 करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया। इस मामले में अब सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद से सवाल करते बड़ा आरोप लगाया है। दीपक सिंह ने सवाल करते हुए पूछा है कि स्मृति ईरानी जी अमेठी में विकास का वादा था या बेचने का? दीपक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा है कि 2014 और 2019 में स्मृति ईरानी ने अमेठी में विकास के बड़े-बड़े वादे किए थे, परंतु छोटे काम भी नहीं कर पाई। उल्टे अब अमेठी में एक-एक करके उद्योग को बेंचा जा रहा है। जिससे लगता है मंच पर वादा विकास का नहीं था पर धरातल पर बेचने का हो गया है। दीपक सिंह ने आगे लिखा कि वर्ष 1989 में 740 एकड़ में स्थापित एशिया का सबसे बड़ा मालविका स्टील प्लांट तब जिसकी लागत 9447 करोड़ रूपए थी, अब ये स्टील प्लांट 61 करोड़ में बिक गया। अमेठी में इस बिक्री में जो तब 9447 करोड़ रूपए थी इतनी महंगाई के बाद भी 61 करोड़ की नीलामी में स्मृति ईरानी की कितनी है?

Category

🗞
News

Recommended