Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/3/2020
Aaron Finch-led Australia have climbed to the top spot in the International Cricket Council (ICC) Men's Cricket World Cup Super League points table after registering a 2-1 victory over India in the three-match ODI series which ended on Wednesday.Hosts Australia are standing at the No.1 place in the standings with a total of 40 points.

एकदिवसीय क्रिकेट को रोमांचक बनाने आईसीसी ने वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत की, जिसका आयोजन साल 2023 में भारत में होगा, इसमें कुल 13 टीम शामिल होंगी और टॉप सात में रहने वाली टीमों को सीधे वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा। मेजबान देश होने के नाते भारत को सीधे प्रवेश मिलेगा। हालांकि उसे भी इस लीग के तहत खेलना होगा।जुलाई 2020 में इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज से इसकी शुरुआत हुई। 13 टीमों में 12 आईसीसी के फुल मेंबर है और आखिरी सदस्य के रूप में नीदरलैंड्स ने 2015-17 की वर्ल्ड क्रिकेट लीग जीतकर जगह बनाई है इसमें जीतने वाली टीम को 10 अंक मिलते हैं।

#WorldCupSuperLeague #Australia #India

Category

🥇
Sports

Recommended