गुमशुदा युवक का यमुना में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

  • 4 years ago
शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पांतुपुरा में लापता युवक के शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हत्यारोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस से गुहार लगायी है। पुलिस ने परिजनांे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही को शुरू कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार झिंझाना थाना की चैकी चैसाना पर ग्राम पांतुपुरा निवासी नरेश कुमार पुत्र जोहर सिंह द्वारा अपने पुत्र सावन (22)  की गुमशुदगी यह बताते हुए दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र रात में घर पर सोया हुआ था। सुबह उठकर देखा तो उनका पुत्र सावन घर पर मौजूद नहीं है। परिजनों द्वारा सावन को ढूंढने का प्रयास किया गया। परंतु सावन के संबंध में कोई जानकारी नहीं लगी। गुमशुदगी दर्ज होते ही थाना झिंझाना पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए परिवारजनों से सावन के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटाकर कार्यवाही प्रारंभ की। जिसके तहत यह जानकारी मिली की सावन की गांव की ही एक युवती के साथ फोन के माध्यम से काफी दिनों से बातचीत चल रही थी तथा उसी से मिलने के लिए सावन युवती के घर पहुंचा था। परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का शक जताया है।

Category

🗞
News

Recommended