Farmer Protest: आज हो सकती है सरकार और किसानों के बीच बातचीत, 32 किसान संगठनों को न्योता

  • 3 years ago
केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज छठा दिन है. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. सरकार ने किसानों को आज दोपहर बातचीत के लिए आने का प्रस्ताव दिया है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इससे पहले किसानों को 14 अक्टूबर और 13 नवंबर को बातचीत के लिए बुलाया गया था. अगली बैठक 3 दिसंबर को होनी थी, लेकिन कोविड संक्रमण है और सर्दी भी है इसलिए ये बैठक जल्द बुला ली गई है. बैठक विज्ञान भवन में 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजे होगी. दरअसल, रविवार को किसानों ने सरकार का यह प्रस्ताव मानने से इनकार कर दिया था कि किसान बुराड़ी पहुंचें और प्रदर्शन खत्म करें.
#Farmerprotest2020 #NarendraSinghTomar #KisanAndolan

Recommended