चौथे दिन भी दुधाखेड़ी माताजी दान पेटी की राशि की गणना जारी

  • 4 years ago
आज दिनांक 30 नवंबर 2020 को दुधाखेड़ी माताजी की दानपेटी राकेश यादव तहसीलदार भानपुरा के आदेशानुसार पटवारी रवि शर्मा द्वारा खोली गई। अधिक जानकारी देते हुए मंदिर लेखापाल नरेंद्र शर्मा ने बताया कि गणना में शिक्षा विभाग के गणक राजस्व विभाग के पटवारी, पुलिस आरक्षक ग्राम कोटवार परमानंद शर्मा, मंदिर कर्मचारी घनश्याम नाथ, पप्पू नाथ उपस्थित रहे। जिसमें कुल राशि ₹ 14,80,000 की गणना की गई एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गरोठ शाखा केशियर श्याम हाड़ा को सुपुर्द की गई एवं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्डिंग की गई। 

Recommended