Farmer Protest: काशी में किसानों पर बोले नरेंद्र मोदी- छल से नहीं, गंगा जैसी पवित्र नीयत से कर रहे काम

  • 4 years ago
वाराणसी में देव दिपावली के अवसर पर पीएम मोदी ने जनसंबोधन किया. यहां पीएम मोदी किसानों पर बोलते नजर आए. कृषि बिलों पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि नए कृषि सुधारों से किसानों को नए विकल्प और नए कानूनी संरक्षण दिए गए हैं. पहले मंडी के बाहर हुए लेनदेन ही गैरकानूनी थे. अब छोटा किसान भी मंडी से बाहर हुए हर सौदे को लेकर कानूनी कार्रवाई कर सकता है। किसान को अब नए विकल्प भी मिले हैं और धोखे से कानूनी संरक्षण भी मिला है। पीएम ने कहा कि हमने वादा किया था कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुकूल लागत का डेढ़ गुणा एमएसपी देंगे। ये वादा सिर्फ कागज़ों पर ही पूरा नहीं किया गया, बल्कि किसानों के बैंक खाते तक पहुंचाया गया है.