डिप्रेशन में पिता ने मासूम बेटे का गला दबाकर की हत्या, फिर पत्नी से बोला- 'चैन की नींद सो गया बेटा'

  • 3 years ago
कानपुर। खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से है, यहां बरोजगारी झेल रहा एक शख्स इस कदर डिप्रेशन का शिकार हुआ, कि उसने अपने ही सात साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी को नींद से जगाया और बोला कि अब चैन की नींद सो गया बेटा। पति के यह शब्द सुनते ही पत्नी दौड़कर अपने बेटे के पास गई, जहां उसे उसका बेटा मृत मिला। तो वहीं, इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हत्यारोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Recommended