किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग को लेकर कोंग्रेसियो का प्रदर्शन

  • 3 years ago
बाँदा जिला मुख्यालय के कलेक्टर परिसर में आज किसान विरोधी बिल को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । कांग्रेसियों ने कहा कि किसान विरोधी बिल जो केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए और भाजपा शासित राज्यों की अधिकारी की रिपोर्ट कहती है कि केंद्र सरकार ने एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से कम रखी है । एमएसपी छीनने वाला काला कानून लाते वक्त भाजपा सरकार एमएसपी बढ़ाने का दावा कर रही थी लेकिन उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा में मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की जमीनी हकीकत केंद्र की भाजपा सरकार की कलई खोल रखे हैं । किसानों के नियंत्रण समर्थन मूल्य छीनने वाले काले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने के बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मार रही है ।किसानों से सब कुछ छीना जा रहा है और पूंजी पतियों को थाल में सजाकर बैंक कर्ज माफी एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बाटे जा रहे हैं । हम कांग्रेस जन किसान विरोधी काले कानून का विरोध व्यक्त करते हैं तथा हम लोग किसानों के हकों के लिए लड़ते रहेंगे, हम कांग्रेसन इन काले कानूनों को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं, किसानों के साथ ऐसा जन्म नहीं किया जाए आमा अमानवीय तरीके से उनके ऊपर पानी की बौछारें डाली जा रही हैं, यह जुल्म रोका जाए । किसानों को अपनी आवाज उठाने का हक है उन्हें रौंद अंग्रेजन यह जुल्म रोकने की आपसे मांग कर रहे हैं ।

Recommended