जंगली जानवर के चलते किसानों में दहशत का माहौल

  • 4 years ago
जंगली जानवर के चलते किसानों में दहशत का माहौल
#Jungali janvar ke chalte #Kishano me dehsat
फर्रुखाबाद में जंगली जानवर के निशानों से किसानों में दहशत का माहौल है किसान अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं गन्ने की फसल तैयार है जिन्हें चीनी मिल पहुंचाने में डर लग रहा है प्रशासन की ओर से अभी तक तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। वन विभाग के द्वारा जो पिंजड़ा तेंदुआ को पकड़ने के लिए लगाया गया था जो सिर्फ खानापूर्ति है। उसमे तेंदुआ नही फंस सका सुबह पिंजरा तो बंद मिला लेकिन तेंदुआ का अता-पता नही था| फिलहाल तेंदुआ ना मिलने से वन विभाग की चिंता बढ़ गयी है| बुधवार को गांव के बाहर खड़ी गाय पर तेंदुआ ने हमला हमला बोल दिया, इससे गाय की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ ने कई पशुओं को अपना शिकार बनाया है।

Recommended