लव जिहाद मामले में दिग्विजय को घेरते हुए मीडिया से बोले सांसद फिरोजिया- कोई उन्हें गंभीरता से ना ले

  • 4 years ago
प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद पर बनाए जा रहे हैं कानून को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा विरोध करने की बात की गई है। जिसको लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से कहा की दिग्विजय सिंह की उम्र 72 वर्ष हो चुकी है। मीडिया में लगातार बनने के लिए उटपटांग वर्शन देते रहते हैं, लोग अब उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। सांसद फिरोजिया ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में लव जिहाद को लेकर कड़ा कानून बनाने की मांग की है जिसमें 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान किया जाए। संसद फिरोजिया का कहना है कि लव जिहाद आतंकवादी संगठन सिमी के द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें युवक अपनी पहचान छुपाकर हिंदू लड़कियों से विवाह कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करते हैं। धर्म परिवर्तन ना करने पर प्रताड़ना से तंग आकर कई बार युवतियां आत्महत्या कर लेती है।