डीजल में मिलावटी का चल रहा था खेल, छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

  • 4 years ago
डीजल में मिलावटी का चल रहा था खेल, छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा
#Diesel me milavati ka khel #Chhapemari me hua bada khulasha
कानपुर देहात-जिले में उस समय मिलावटी डीजल बनाने के खेल के रैकेट का खुलासा हुआ। जब एसओजी और पूर्ति विभाग सहित एसडीएम अकबरपुर ने एक बन्द पड़ी फैक्ट्री में डीएम के आदेश के बाद छापा मारा। एसडीएम अकबरपुर की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी डीजल और कैमिकल से भरे ड्रम मिले। साथ ही मिलावटी डीजल तैयार करने के उपकरण भी बरामद हुए। यही नहीं छापेमारी के दौरान एक तेल टैंकर भी मौके से बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने मौके से 4 लोगो को गिरफ्तार कर अन्य लोगो की तलाश शुरू कर दी है।इस बन्द पड़ी फैक्ट्री में मिलावटी डीजल माफिया बायो फ्यूल कम्पनी का बोर्ड लगा काफी समय से यह गोरखधंधा चला रहे थे। वहीं पूर्ति विभाग को इसकी भनक तक न थी। वहीं उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करा दी है।

Recommended