बीमारी के चलते हुई एक बंदर की मृत्यु, गांव वालों ने विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया

  • 4 years ago
आगर मालवा: सुसनेर तहसील के ग्राम कायरा में बीमारी के चलते हैं एक बंदर की मृत्यु हो गई जिसका गांव वालों ने विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया है| ग्राम कायरा में दो चार दिनों से जंगल में एक बंदर का स्वास्थ्य खराब हो रहा था, जिसकी सूचना गांव के युवाओं को मिली। ग्रामीण युवाओं द्वारा बंदर के उपचार की भी कोशिश की गई लेकिन बंदर को नहीं पकड़ पाए जिसके चलते आज सुबह बंदर की मृत्यु हो गई ग्रामीण युवाओं को जब बंदर की मृत्यु के बारे में पता चला तो उन्होंने गांव के लोगों के साथ मिलकर बंदर का विधि-विधान पूर्वक दाह संस्कार किया गया।

Recommended