कोरोना को लेकर दिल्‍ली सरकार काम कम और तमाशा ज्‍यादा कर रही है : विनय प्रजापति 

  • 4 years ago
कोरोना बम फिर फूटने का जिम्मेदार कौन? क्या यूरोप जैसी गलती कर रहे हैं लोग? किसकी वजह से फिर कोरोना का सीरियल अटैक? इन सवालों पर गुरुग्राम के दर्शक विजय प्रजापति ने कहा, 8 महीने बाद भी लोग कह रहे हैं कि हम वायरस को समझ रहे हैं. ये समझने का काम आप वैज्ञानिकों पर छोड़ दीजिए. दिल्ली सरकार काम कम कर रही है और तमाशा ज्यादा कर रही है. दिल्ली में महज एक फीसदी लोग ही मास्क लगा रहे हैं.#IndiaFightsCorona #DeshKiBahas

Recommended