आगरा में पैथोलॉजी बांट रही हैं मौत, टेस्टिंग के नाम पर एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने का खेल आया सामने

  • 4 years ago
आगरा में पैथोलॉजी बांट रही हैं मौत, टेस्टिंग के नाम पर एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने का खेल आया सामने। क्लीनिकल पैथोलोजी लैब का है मामला मुगल रोड, कमला नगर निवासी विजित कुमार गुप्ता के बेटे आर्यन का होना टीबी का टेस्ट टेस्टिंग के लिए लगाया जाने वाला इंजेक्शन सितम्बर में ही हो गया था एक्सपाय। एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगाकर जनता की सेहत से खिलवाड़ जारी। पीड़ित पिता पुलिस में कराने जा रहा है शिकायत दर्ज, मौके पर पहुंची पुलिस। ऐसे में अब देखना ये हैं कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे लापरवाह और संवेदनहीन क्लीनिकल पैथोलोजी लैब के मालिक अनिल अग्रवाल के खिलाफ क्या करता है कार्रवाई।

Recommended