सेक्स रैकेट के आरोपियों में सीएमएचओ कार्यकाल के संजय ड्यूटे भी शामिल

  • 4 years ago
उज्जैन: सेक्स रैकेट के आरोपियों में सीएमएचओ कार्यकाल के संजय ड्यूटे भी शामिल सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी और नेता संजय ड्यूटे भी रंगरलियों के बेहद शौकीन मिजाज इंसान है। जी हां हम कोई फौरी आरोप नही लगा रहे बल्कि बीती रात अलखनंदा कालोनी में पकड़ाए सेक्स रैकेट में उन्हें भी रंगे हाथों आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। रंगरलियां मनाने के लिए ये कर्मचारी नेता बाकायदा सज संवरकर और नेताओं वाली भेषभूषा में जाता है। एक बार आप देख लीजिये थाने में बेशर्म कर्मचारी नेता किस लिबास में पकड़कर लाया गया है।

Recommended