Nawab Malik ने कहा- India, Pakistan और Bangladesh का विलय कर देना चाहिए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Nawab Malik said - India, Pakistan and Bangladesh should be merged. Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis recently asked Maharashtra Minister Nawab Malik about the statement regarding Karachi, and he said that our party would welcome the BJP's move.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कराची को लेकर बयान दिया था कि एक दिन कराची भी हिंदुस्तान में होगा. फडणवीस के बयान पर जब महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता से नवाब मलिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी NCP, BJP के इस कदम का स्वागत करेगी अगर वो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिलाकर एक देश बनाते हैं. नवाब मलिक ने कहा कि जिस तरह से देवेंद्र जी ने कहा कि ऐसा समय आएगा जब कराची भारत का हिस्सा होगा, हम ये काफी समय से कहते आ रहे हैं कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिला देना चाहिए.

#NawabMalik #NawabMalik #Maharashtra