Australia में शुरू हुआ Kohli की जीत का सिलसिला, KL Rahul XI को 5 Wicket से हराया| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In an 40-over per side intra-squad match between Virat Kohli-led CK Nayudu XI and KL Rahul's Ranjitsinhji XI, the former's team won by 5 wickets in Sydney on Sunday. The warm-up match was part of India's preparation for the upcoming white-ball fixtures which starts from November 27.

27 नवंबर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है जिसके बाद 3 मैचों की टी20 और अंत में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्ही सीरीज के मद्देनज़र भारतीय टीम के खिलाड़ी जी जान से मेहनत करने में जुटे हैं। ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस को देखते हुए विराट कोहली और केएल राहुल की टीम की टीम के बीच में एक प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया गया, जिसमे विराट कोहली की टीम ने केएल राहुल की सेना को 5 विकेट से हरा दिया।

Recommended