उत्तर प्रदेश में आज से कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुल गई हैं. कोरोना संक्रमण के कारण करीब 8 महीने से बंद इन शिक्षण संस्थानों को आज खोला जा रहा है. यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में फिजिकल क्लासेज की छूट होगी. लखनऊ यूनिवर्सिटी में शताब्दी वर्ष समारोह के चलते 25 नवंबर तक क्लासेज बंद हैं. 25 नवंबर के बाद यूनिवर्सिटी फिजिकल क्लासेज पर फैसला लेगी. इतना ही नहीं अन्य विश्विद्यालय भी अब अपने हिसाब से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिजिकल क्लासेज चला सकते हैं. #UttarpradeshCollegesopen #Coronainup #universitiesopeninup
Be the first to comment