Rajasthan Police पर भड़के गहलोत के MLA, बोले नाकाबंदी हटाओ, मैं CM से बात कर लूंगा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There is a blockade of police in Jaipur's Jalupura. The blockade was held here from 11 am to 1:30 pm on Saturday. There were heavy police officers who were checking the papers, helmets and masks of the vehicles of the passengers. Some people complained about this and went to the official residence of MLA Amin Kagji. The paperwork reached the spot with them and got entangled with the police personnel. In the video, the papers are saying that I will talk directly to the Chief Minister and the Commissioner.

जयपुर के जालूपुरा में पुलिस की नाकाबंदी का है। यहां शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक नाकाबंदी की गई थी। इसमें पुलिस का भारी जाब्ता तैनात था जो आने-जाने वाले लोगों के वाहनों के कागज, हैलमेट और मास्क चैक कर रहे थे। इस पर कुछ लोग इसकी शिकायत लेकर विधायक अमीन कागजी के सरकारी आवास पर चले गए। कागजी उनके साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों से उलझ पड़े। वीडियो में कागजी कह रहे हैं कि मैं सीधे मुख्यमंत्री और कमिश्नर से बात कर लूंगा

#Rajasthan #Jaipur #MLAAminKagji

Recommended