Indian Army का ऐतिहासिक कदम, 422 Woman Officer को मिला परमानेंट कमीशन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Indian Army has given a permanent commission to 70 per cent of the Lady Officers, whose names were being considered for a long time. Officials said that on Friday, women officers who have completed full term in the army have been selected by the Special Selection Board. The board considered giving permanent commission to 615 lady officers and out of this, 422 have found fit by the board.

भारतीय सेना ने 70 प्रतिशत उन लेडी ऑफिसर्स को स्‍थायी कमीशन दे दिया है जिनके नाम पर पिछले काफी समय से विचार चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि स्‍पेशल सेलेक्‍शन बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को उन महिला अधिकारियों को चयन कर लिया गया है जो सेना में फुल टर्म पूरा करेंगी। बोर्ड की तरफ से 615 लेडी ऑफिसर्स को स्थायी कमीशन देने पर विचार किया गया और इसमें से 422 को बोर्ड ने फिट पाया है।

#IndianArmy #WomenOfficers #PermanentCommission

Recommended